बिहार: आरा-बक्सर फोरलेन पर बदमाशों रील्स बना रहे छात्र पर चलाई गोली, हालत नाजुक

बिहार में आरा-बक्सर फोरलेन पर बदमाशों ने सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रहे एक छात्र को गोली मार दी। वारदात मंगलवार शाम अमराई नवादा गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि वीडियो कैमरा देने से मना करने पर बदमाशों ने छात्र पर फायरिंगकी। गोली उसके बाएं पैर में घुटने के नीचे लगी है, जो आर-पार हो गई। आरा सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर है।

जख्मी छात्र बिहिया नगर वार्ड नंबर 14 निवासी वीरेन्द्र साव का 20 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार है। वह मैट्रिक की पढ़ाई करता है। दो अलग-अलग बाइक सवार 6 बदमाशों पर गोली मारे जाने का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि गोली मारे जाने का कारण फिलहाल पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

जख्मी बबलू कुमार ने बताया कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ रील्स शूट करने अमराई नवादा स्थित फोरलेन आया था। तभी दो बाइक सवार मुंह बांधे छह अन्य युवक पहुंच गए और उससे वीडियो कैमरा मांगने लगे। उसने वीडियो कैमरा देने से मना किया, तो एक बदमाश ने गोली चला दी। इसमें उसके पैर में गोली लग गयी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

इसके बाद परिजन ने इलाज के लिए उसे आरा सदर अस्पताल लाया। बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान भी की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker