लोकायुक्त समिति में सदस्य के लिए सीएम ने नाम मांगे, जानिए धामी सरकार की तैयारी
उत्तराखंड में लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए गठित होने वाली सर्च कमेटी जल्द पूरी हो जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्मिक विभाग से ऐसे व्यक्ति के नाम मांगें हैं जो कानून की परख रखता हो। सीएम कैंप आफिस में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्च कमेटी की बैठक हुई।
बैठक में सर्च कमेटी के लिए एक अन्य सदस्य बनाने पर चर्चा हुई। सभी ने कानूनविद् को सदस्य के तौर पर रखने का सुझाव दिया। इस पर सीएम ने सचिव कार्मिक से ऐसे नाम मांगे हैं,जो कानून के जानकार हों। सर्च कमेटी अगली बैठक में नाम तय कर गवर्नर को संस्तुति भेजेगी।
राजभवन की मुहर के बाद लोकायुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी आ सकती है। हाईकोर्ट ने सरकार को नवंबर तक लोकायुक्त की नियुक्ति के आदेश दिए हैं। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हाईकोर्ट के न्यायाधीश मनोज तिवारी मौजूद रहे।
मेरा व्यक्तिगत सुझाव है कि यदि न्यायिक सेवा से जुड़े किसी व्यक्ति को समिति के लिए नामित किया जाता है तो बेहतर होगा। यदि सरकार की नीयत ठीक है तो अभी लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए पूरा वक्त है।
यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष