उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश पर अलर्ट, जानिए IMD का अपडेट
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। 13 में से 7 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की चेतावनी दी गई है।
वहीं पर्वतीय जिलों में बारिश के तेज दौर होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। तापमान 33 डिग्री और 23 डिग्री रहने के आसार हैं। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक 25 सितंबर तक ऐसा मौसम रहेगा।
दून के करनपुर में एक घंटे में 43.5 एमएम बारिश
देहरादून के करनपुर में एक घंटे के भीतर 43.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। नरेंद्र नगर में आठ, हल्द्वानी में तीन और नीलकंठ में 2.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। दून का पारा 31.8 दर्ज किया गया।