रिश्तेदार ने नशीला पदार्थ खिलाकर छात्रा का किया अपहरण, बंधक बनाकर लूटी आबरू
लखनऊ के कृष्णानगर से एक छात्रा को उसके रिश्तेदार ने नशीला पदार्थ खिलाकर बेसुध किया, फिर उसे अगवा कर लिया। आरोप है कि रिश्तेदार उसे ट्रेन से बंगलुरु ले गया जहां बंधक बनाकर उसके साथ दुराचार किया। कई दिन उसका यौन शोषण करने के बाद उसे बहराइच ले गया। यहां किसी तरह छात्रा ने अपने भाई को फोन किया और मौका देख बहराइच से भाग निकली। युवती मंगलवार को लखनऊ में अपने घर पहुंची। घर वालों ने कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है।
23 अगस्त को अपहरण करने का आरोप
पीड़िता के अनुसार 23 अगस्त को वह टीसी लेने गई थी। घर लौटते समय बड़ी बहन का रिश्तेदार बहराइच निवासी सलमान मिल गया। उसने बातचीत करते हुये नशा मिली कोल्ड ड्रिंक पिला दी। बेसुध होने पर सलमान उसे ऑटो से लेकर चारबाग स्टेशन पहुंचा। होश आने पर छात्रा विरोध करने लगी। जिस पर सलमान ने चाकू दिखाते हुए धमकी दी।
कमरे में बंधक बना कर किया दुराचार
चारबाग रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर सलमान बेगलुरु पहुंचा। पीड़िता के अनुसार उसे एक घर में ले जाया गया। जहां आरोपी ने कई बार छात्रा के साथ दुराचार किया। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि सलमान की तलाश की जा रही है।