कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज में आग से मची भगदड़, रेस्क्यू किए गए 400 मरीज
कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज मंधना में बुधवार को आग लग गई। ईएनटी की ओपीडी में लगी आग से वहां रखी सारी मशीनें और फर्नीचर पूरी तरह से जल गए। तारों से होते हुए आग दूसरे माले के अन्य ब्लॉक्स और तीसरे माले तक फैल गई। जिससे पूरे अस्पताल में धुंआ भर गया। उस दौरान दोनों माले वह ग्राउंड फ्लोर को मिलाकर 400 से ज्यादा मरीज भर्ती थे। जिन्हें वहां के कर्मचारियों, डाक्टरों, सुरक्षा कर्मियों (बाउंसरों) ने बाहर निकाला। सभी मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंची। साथ ही मेडिकल कॉलेज में फायर फाइटिंग इक्यूप्मेंट्स के जरिए सवा दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
रामा मेडिकल कॉलेज के दूसरे मामले पर ईएनटी ओपीडी है। वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि ओपीडी में लगे एसी में शाट सर्किट से आग लगी। अंडर ग्राउंड वायरिंग से आग फैलती गई और दूसरे व तीसरे माले में 25 स्थानों पर शाट सर्किट हुआ। जिससे पूरे इमरजेंसी ब्लॉक में धुंआ भर गया। इस दौरान अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी और डाक्टरों व सुरक्षा कर्मियों ने सभी मरीजों को बाहर निकाला। उन्हें पार्क और पोर्च में रखा गया। एक एक कर अस्पताल की 15 एम्बुलेंस और 5 बसों से मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची मगर उससे पहले रामा के फायर फाइटिंग इक्यूप्मेंट्स से आग पर लगभग काबू पा लिया गया था। अभी तक अधिकारिक तौर पर किसी भी जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है।
एडीसीपी वेस्ट लाखन सिंह यादव ने बताया कि आग की सूचना पर बिठूर थाने की फोर्स समेत फायर विभाग की टीम भेजी गई है। वहां पर बचाव व राहत कार्य कराया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है कोई जनहानि नहीं हुई है।