नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस के विधायक की बढ़ी मुसीबत, कोर्ट ने 14 दिन की के लिए भेजा जेल
हरियाणा के नूंह की सीजेएम कोर्ट ने नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए कांग्रेस के विधायक मामन खान को मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और उसके बाद से ही वह पुलिस रिमांड पर थे। सांप्रदायिक हिंसा के बाद नगीना थाने में दर्ज की गई एफआईआर में मामन को आरोपी बनाया गया था।
जानकारी के अनुसार, मामन खान की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस द्वारा उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। मामन खान के वकील ने अपने मुवक्किल को निर्दोष बताते हुए जमानत देने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने मामन की याचिका ठुकराते हुए उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
14 सितंबर को राजस्थान से हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि, नूंह में सांप्रदायिक झड़पों के बाद 1 अगस्त को दर्ज एक एफआईआर में आरोपी के तौर पर नामजद फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान को 14 सितंबर की देर रात राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था। उक्त एफआईआर में मामन खान के खिलाफ धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने के आरोप हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामन खान का मोबाइल फोन और लैपटॉप अपने कब्जे में ले लिया था और सबूत के लिए उनके सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाले जा रहे हैं।
गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस विधायक मामन खान को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था। इसके बाद कोर्ट ने रविवार को फिर मामन खान की पुलिस रिमांड दो दिन और बढ़ा दी थी। मामन खान की गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार ने नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और ‘बल्क एसएमएस’ सेवाओं को मंगलवार 19 सितंबर की आधी रात तक निलंबित करने का आदेश दिया था।
हिंसा के आरोपियों से पूछताछ में विधायक का नाम सामने आया
मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह के एसप नरेंद्र बिजारणिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि नगीना के बड़कली चौक के आसपास हुई हिंसा की घटनाओं की जांच के दौरान, कुछ आरोपियों से पूछताछ की गई और उसमें विधायक का नाम सामने आया। वहीं, कांग्रेस विधायक पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि नगीना के बड़कली चौक पर हुई तोड़फोड़ और आगजनी में उन पर लोगों के साथ ही हिंसा भड़काने का आरोप है।
यह पूछे जाने पर कि क्या ऐसा कोई सबूत सामने आया है जो सांप्रदायिक हिंसा के पीछे किसी बड़ी साजिश में मामन खान की संलिप्तता की ओर इशारा करता हो, पुलिस अधीक्षक ने कहा था कि अब तक जो विवरण सामने आए हैं, उससे उनकी संलिप्तता सामने आई है। उन्होंने कहा कि बड़कली चौक हिंसा में कई लोग घायल हो गए थे और पुलिस के वाहनों सहित कई सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे तथा एक तेल मिल में आग लगा दी गई थी।
गौरतलब है कि 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा नूंह में निकाली गई ‘जलाभिषेक शोभा यात्रा’ पर एक धर्म विशेष की भीड़ द्वारा पथराव और लाठी-डंडों से हमला किए जाने के बाद नूंह और उसके आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक हिंंसा भड़क गई थी। इन हिंसक झड़पों में दो होम गार्ड और गुरुग्राम की एक मस्जिद के नायब इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।