सितंबर के आखिरी हफ्ते में इन स्मार्टफोन की होगी शानदार एंट्री, लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

सितंबर महीना स्मार्टफोन लॉन्च के लिए काफी खास है, क्योंकि इस महीने Apple ने अपनी लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को पेश किया है। इसके अलावा Honor ने भी अपने नए स्मार्टफोन Honor 90 को लॉन्च किया है। अब हम आपको कुछ ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आने वाले हफ्ते में लॉन्च होने वाले हैं।

यहां हम एक लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जो सितंबर के आखिरी हफ्ते में लॉन्च होने वाले हैं। आज हम आपको बताएंगे कि इस लिस्ट में कौन-कौन से डिवाइस शामिल होंगे।

Redmi Note 13 Series

  • Redmi 21 सितंबर को अपनी Redmi Note 13 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन Redmi Note 13, Note 13 प्रो और 13 प्रो प्लस शामिल है।
  • उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इन डिवाइस को भारत में दिसंबर में लॉन्च कर सकती है।

Motorola Edge 40 Neo

  • Motorola ने इस बात की जानकारी दे दी है कि वह Edge 40 Neo को भारत में 21 सितंबर को लॉन्च करेगा।
  • इस डिवाइस के कुछ फीचर्स को फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन पेश किया गया है, जिनमें IP68 रेटिंग, 10-बिट 144Hz कर्व्ड pOLED स्क्रीन, डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर और 68W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

Vivo T2 Pro

  • Vivo अपने नए स्मार्टफोन Vivo T2 Pro को भारत में 22 सितंबर को लॉन्च करेगा। इस डिवाइस फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है।
  • फीचर्स की बात करें तो इसमें  और यह 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिप और 3डी कर्व्ड AMOLED स्क्रीन मिल सकती है।
  • जानकारी यह भी मिली है कि इसके ज्यादातर फीचर्स और कीमत हाल ही में लॉन्च हुए iQOO Z7 Pro से  मेल खा सकते हैं। 

Vivo V29 5G सीरीज

खबर मिली है कि कंपनी अपने Vivo V 29 सीरीज को भी सितंबर में लॉन्च कर सकती है। इस लिस्ट में Vivo V29 और Vivo V29 Pro को शामिल किया जा सकता हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker