Realme ने Realme C53 के नए 6GB + 128GB वेरिएंट को किया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स…

जाने माने चीनी ब्रांड Realme ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C53 को जुलाई में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। Realme C53 को अब तक दो कॉन्फिगरेशन ऑप्शन यानी 4GB + 128GB और 6GB + 64GB में पेश किया गया था। मगर अब Realme ने नए 6GB + 128GB वेरिएंट को भी लॉन्च कर दिया है।

बता दें कि इस डिवाइस में कई खास फीचर्स मिलते हैं, जिसमें 5000mAh बैटरी, 108MP कैमरा, 90Hz डिस्प्ले और UniSoC T612 प्रोसेसर शामिल है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

कितनी होगी कीमत

  • भारत में नए लॉन्च किए Realme C53 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन कल यानी 20 सितंबर दोपहर 12:00 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी स्टोर पर सेल जाएगा।
  • ऑफर्स की बात करें तो लॉन्च ऑफर के तहत इस डिवाइस को ICICI, HDFC और SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदने पर 1000 रुपये तक छूट मिलेगी।
  • जानकारी के लिए बता दें कि Realme C53 के 4GB + 128GB और 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 9,999 रुपये और 10,999 रुपये रखी है।
  • ये तीनो डिवाइस चैंपियन गोल्ड और चैंपियन ब्लैक कलर ऑप्शन में आते हैं।

Realme C53 के फीचर्स

  • जहां तक फीचर्स की बात है इस डिवाइस में 6.74 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 560 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • ये स्मार्टफोन एक मिनी-कैप्सूल डिस्प्ले फीचर के साथ आता है, बता दें कि इस फीचर को पहली बार Realme C55 के साथ पेश किया गया था।
  • प्रोसेसर की बात करे तो इस में UniSoC T612 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 6GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज और माली G57 GPU के साथ जोड़ा गया है।
  • यह Android 13 पर आधारित Realme UI T Edition पर काम करता है।

Realme C53 कैमरा और बैटरी

  • इस डिवाइस में 5000mAh बैटरी यूनिट है , जो USB टाइप-C पोर्ट पर 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
  • कैमरे की बात करें तो Realme C53 में 108MP रियर कैमरा है।
  • वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट शूटर भी मिलता है।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker