मुंबई: कुर्ला स्टेशन पर RPF पुलिसकर्मी ने CPR देकर यात्री की बचाई जान

मुंबई के कुर्ला स्टेशन पर एक पुरुष यात्री की जान एक आरपीएफ कांस्टेबल ने बचाई। न्यूज एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार, 14 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे यात्री स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7-8 पर बेहोश पड़ा मिला था जिसको आरपीएफ कांस्टेबल ने देखा तो उसको सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। 

मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि आरपीएफ कांस्टेबल द्वारा समय पर दिए गए कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) से मुंबई के कुर्ला स्टेशन पर एक पुरुष यात्री की जान बच गई।

सीआर के एक प्रवक्ता ने कहा, “ड्यूटी पर, आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) कांस्टेबल मुकेश यादव मौके पर पहुंचे और यात्री को सीपीआर दिया जिससे उसकी जान बचाने में मदद मिली। इसके बाद, आरपीएफ ने स्टेशन मास्टर की मदद से यात्री को नगर निगम द्वारा संचालित भाभा अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया।”

CPR से यात्री को सांस लेने में मिली मदद 

उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल के डॉक्टरों ने आरपीएफ कर्मचारी द्वारा समय पर दिए गए सीपीआर की सराहना की। सही समय पर दी गयी CPR से यात्री को सांस लेने में मदद मिली और उसकी जान बच पाई।

प्रवक्ता ने कहा, ”आरपीएफ स्टाफ मुकेश यादव ने एक अनमोल जीवन बचाने में मानवता का उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने बताया कि यात्री की हालत अब स्थिर है।”

मालूम हो कि सीपीआर एक चिकित्सा प्रक्रिया है जिसमें छाती को दबाने और कृत्रिम श्वसन (Artificial Respiration) के बार-बार चक्र शामिल होते हैं, जो कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित व्यक्ति में रक्त परिसंचरण और ऑक्सीजनेशन को बनाए रखने के लिए किया जाता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker