दिल्ली: पानी की टंकी देखने गए युवक की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत
दिल्ली के छतरपुर एक्सटेंशन में कथित तौर पर अपने घर की तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत हो गई। पुलिस को इस बारे में जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, रविवार की देर रात 12 बजकर 10 मिनट पर महरौली थाना क्षेत्र में छत पर एक व्यक्ति के पड़े होने के संबंध में सूचना मिली। मृतक की पहचान छतरपुर एक्सटेंशन निवासी दिनेश के रूप में हुई है।
टीम ने मौके पर पहुंची तो घायल के पिता ने बताया कि उनका 45 वर्षीय दिनेश छत पर पानी की टंकी देखने गया था जो फिसल गया और घायल हो गया। उन्होंने आगे बताया कि दिनेश को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उस मृत घोषण कर दिया। पुलिस टीम फिलहाल घटना की जांच कर रही है।”