उत्तराखंड के इन जिलों में IMD ने बारिश को लेकर अलर्ट किया जारी
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। आईएमडी की ओर से उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। उत्तराखंड के सभी जिलों में 21 सितंबर तक बारिश के तेज दौर हो सकते हैं। वहीं छह जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।
अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम एवं आकाशीय बिजली चमक सकती है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि चमोली, बागेश्वर, देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। 21 सितंबर तक सभी जिलों में बारिश के तेज दौर भी हो सकते हैं।
अधिकतम तापमान 30 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकते हैं। उधर, उत्तराखंड के कई जिलों में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सितंबर माह में अब तक 120.9 एमएम बारिा दर्ज की गई है, जो सामान्य 133.1 से नौ फीसदी कम है।