फिलिप ग्रीन ने ट्वीटकर ऑस्ट्रेलिया और भारत को लेकर कही यह बात
भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने दोनों देशों के रिश्तों पर बयान दिया है।फिलिप ग्रीन ने ट्वीट किया, “दोनों देशों के लोग ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जीवंत पुल हैं। प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज पिछले वर्ष भारत आने वाले 100,000 आस्ट्रेलियाई लोगों में से एक थे, जो कि कोविड-19 से पहले की संख्या से दोगुनी है। भारत ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के महामारी-पूर्व स्तर पर लौटने (और कोरोना को मात देने) वाला पहला देश है। सीधी उड़ानें लगभग तीन गुना हो गई हैं!”