छत्तीसगढ़: गांव की सड़कें और पुलिया टूटी टूटने से नहीं पहुंची एम्बुलेंस, 75 साल की बीमार महिला को चलना पड़ा पैदल

दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण ब्लाक के मोखपाल से कटेकल्याण के बीच सड़क नहीं है। साथ ही यहां पुलिया भी टूटी हुई है। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को 75 साल की बीमार बुजुर्ग महिला को उसके परिजनों द्वारा अस्पताल लेकर जाना था। परिजनों को महिला के इलाज के लिए उसे बेटी बड़ेगुडरा तक ऐटेपाल ग्राम पंचायत नदी कोंटा पारा से पैदल बड़ेगुडरा तक पैदल लेकर जाना पड़ा।

गांव तक नहीं पहुंच पा रही एम्बुलेंस

इस दौरान बुजुर्ग महिला के परिवार के लोगों ने बताया कि उन्होंने महिला को अस्पताल लेकर जाने के लिए एंबुलेंस को 108 पर फोन लगाया और उन्हें बुलाया लेकिन उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस बड़ेगुडरा तक ही पहुंच पाएगी, इसलिए बुजुर्ग महिला को बड़ेगुडरा तक पैदल ही लेकर आना होगा। इसके बाद ही एम्बुलेंस मिल पाएगी। जिसके बाद हम लोग उन्हें पैदल ही लेकर निकल गए।

इस तरह की समस्याओं के सामने आने का ये पहला मामला नहीं है। इस तरह की समस्याओं से लोगों का हर दिन सामना होता है।

बीमार महिला के परिवार वालों को उन्हें भारी बारिश के बीच उन्हें पैदल ही लेकर अस्पताल के लिए निकलना पड़ा। परिवार के लोगों ने आगे बताया कि गांव तक एम्बुलेंस के नहीं आने के कारण अब तक हम लोग गांव में ही झाड़फूंक करवा रहे थे, लेकिन अब तबीयत ज्यादा बिगड़ रही है इसलिए अस्पताल लेकर जा रहे हैं।

निर्माण कार्य होने में लगा रहा काफी समय

मिली जानकारी के अनुसार, मोखपाल से कटेकल्याण जाने वाली 26 किलोमीटर सड़क 2006 से नक्सलियों ने बंद कर रखी थी। 2020 में जवानों ने इस सड़क को नक्सलियों द्वारा खोदे गए गड्ढों को भरकर सड़क बहाल करवाई थी लेकिन अभी भी टूटी पुलिया नहीं बन पाई है। टूटी पुलिया को भी बनने का टेंडर पास हो चुका है लेकिन काम धीमी गति से होने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

पीएमजीएसवाय के इंजीनियर रविकांत शास्त्री ने बताया कि बारिश की वजह से पुलिया का काम रुका हुआ है, बारिश रूकने के बाद ही कार्य शुरू होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker