अन्नमया में जीप और लॉरी के बीच जबरदस्त टक्कर, हादसे में 5 लोगों की मौत, इतने घायल
आंध्र प्रदेश के अन्नमया जिले में शुक्रवार सुबह एक जीप और लॉरी के बीच टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और ग्यारह अन्य घायल हो गए। इसकी जानकारी पुलिस के हवाले से मिली है।
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, पुलिस ने आगे बताया कि घायलों में से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है, मृतकों में दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।
मेथमपल्ली के सर्कल इंस्पेक्टर नागबाबू ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। घायलों में से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें तिरूपति रुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
घायलों में से सात की हालत गंभीर होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
एक अधिकारी ने कहा, मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। पुलिस ने कहा कि घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
न्यूज एजेंसी ANI द्वारा ली गई तस्वीरों में टक्कर के प्रभाव से लॉरी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि जीप भी क्षतिग्रस्त अवस्था में थी।
ANI से मिली जानकारी के अनुसार, लॉरी कडप्पा से चित्तौड़ की ओर जा रही थी, जबकि जीप में 16 तीर्थयात्री सवार थे, जो तिरुमाला की यात्रा से कर्नाटक के बेलगावी लौट रहे थे, तभी दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।