उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन-अभिषेक किया

उज्जैन, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन-अभिषेक किया।

पूजन श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी पं. घनश्याम शर्मा एवं श्री विजय पुजारी, श्री संजय पुजारी व यश पुजारी ने संपन्न करवायी | पूजन में बालयोगी उमेशनाथ जी, श्री पीर योगी रामनाथ जी महाराज, गादीपति भर्तहरि गुफा उज्जैन सम्मिलित हुए | पूजन उपरांत श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी-पुरोहितो द्वारा नंदीमंडपम में स्वस्तिवाचन किया गया।

पूजन के दौरान मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारसचंद्र जैन, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, आयुक्त नगर पालिक निगम श्री रोशन सिंह, पुजारी प्रदीप गुरु, श्री राजेंद्र शर्मा ‘गुरु’, श्री विवेक जोशी, श्री विशाल राजोरिया, सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल, श्री प्रतीक द्विवेदी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के तिवारी आदि उपस्थित थें।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उज्जैन सांसद श्री अनिल फिरोजिया, म.प्र.उच्चशिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, महापौर श्री मुकेश टटवाल, श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत श्री विनीत गिरी जी महाराज, अपर कलेक्टर एवं प्रशासक श्री संदीप सोनी, मंदिर प्रबंध समिति सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु, श्री राजेंद्र शर्मा ‘गुरु’, आदि ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का श्री महाकालेश्वर भगवान की प्रतिकृति, शाल और प्रसाद भेटकर सम्मान किया |

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker