हाजीपुर: SBI के फील्‍ड ऑफिसर को गोली मार बदमाश फरार, हालत नाजुक

करताहा थाना क्षेत्र के धनुषी गांव के निकट बाइक सवार बदमाशों ने एसबीआई के फील्ड ऑफिसर को गोली मारकर घायल कर दिया।

खून से लथपथ जमीन पर तड़प रहे बैंककर्मी को आसपास के लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए हाजीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।

एसबीआई में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत

घायल की पहचान नवसृजित काजीपुर थाना क्षेत्र के भटनी गांव निवासी अरुण कुमार पांडे के पुत्र अमर ज्योति पांडे उर्फ राजा के रूप में हुई है।

वह लालगंज में एसबीआई की शाखा में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। युवक को एक गोली कंधे पर तो दूसरी गोली पीठ में मारी गई है।

सुबह बैंक ड्यूटी के लिए जा रहा था युवक

बताया जा रहा है कि एक बाइक पर दो बदमाश सवार होकर तेजी से आए और युवक को गोली मारकर लालगंज की तरफ भाग निकले। एक युवक हेलमेट तो दूसरा मास्क लगाए हुए था।

घायल युवक अजानपीर के निकट किराये के मकान में रहता है। बालादास घाट के निकट वह जमीन खरीद कर घर भी बना रहा था। वह सुबह बैंक ड्यूटी के लिए जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद आलम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। आशंका जताई जा रही है कि बैंककर्मी को बाइक एवं अन्य सामान लूटपाट के विरोध करने पर गोली मारी गई है।

हालांकि, घायल का बयान मिलने के बाद घटना का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

एसडीपीओ ओमप्रकाश ने क्या बताया?

इस संबंध में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 9:50 बजे करताहा थाना क्षेत्र के धनुषी गांव के पास हाजीपुर की तरफ से जा रहे बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार एक बैंककर्मी पर दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी।

बैंककर्मी जख्मी हो गए। घटनास्थल पर स्थानीय थाने द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंककर्मी को सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले से संबंधित सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हो चुकी है एवं उसकी जांच की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker