हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में एक मजदूर का खून से लथपथ मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
ज्वालापुर क्षेत्र में एक मजदूर का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मजदूर का सिर कुचला हुआ है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उसका सिर किसी भारी चीज से कुचला गया है या रात में कोई वाहन उसे कुचल कर निकला है।
हत्या की आशंका
हत्या की आशंका पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अगर आशंका सही निकलती है तो हरिद्वार में 24 घंटे के भीतर हत्या की तीसरी वारदात हो सकती है। शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।
दिहाड़ी मजदूरों की लगती है मंडी
ज्वालापुर में आर्यनगर चौक से रेलवे अंडरपास के बीच रोजाना सुबह दिहाड़ी मजदूरों की मंडी लगती है। जिले भर से मजदूर यहां काम की तलाश में पहुंचते हैं। कई बार काम नहीं मिलने पर मजदूर रात में आसपास ही रुक जाते हैं और दुकानों के बाहर ही सो जाते हैं।
मजदूर का खून लथपथ शव मिलने से सनसनी
मंगलवार की सुबह लकड़ी की टाल के बाहर एक मजदूर का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। कुछ मजदूरों ने ही शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। जिस पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल और ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव की पहचान कराने का प्रयास किया। मजदूर ने युवक के अलग-अलग नाम बताए। उसके घर का भी पता नहीं चल पाया।
मजदूर का सिर है कुचला
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मजदूर का सिर कुचला हुआ है। पहले आशंका यह है कि रात में खाने-पीने के दौरान हुए झगड़े में किसी भारी चीज से युवक का सिर कुचलकर हत्या की गई या फिर सोते समय किसी भारी वाहन ने उसका सिर कुचला है। कुछ मजदूरों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।