उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने नई रणनीति की तैयार, कांग्रेस को इस तरह देंगे मात 

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों को मात देने के लिए रणनीति बना ली है। बीजेपी लोकसभा स्तर के सम्मेलनों की शुरुआत मंगलवार को टिहरी लोकसभा से होगी। पार्टी ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि मंगलवार को टिहरी लोकसभा क्षेत्र का सम्मेलन सुभाष रोड स्थित पैसेफिक होटल में होगा।

इसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ ही पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस सम्मेलन में टिहरी लोकसभा के सभी पदाधिकारियों के साथ ही क्षेत्र के तहत आने वाले सभी विधायक, जिलाध्यक्ष और महामंत्री, मंडल के जिलाध्यक्ष और महामंत्री भी शिरकत करेंगे। भट्ट ने कहा कि इस सम्मेलन के दौरान लोकसभा चुनावों की तैयारियों और पार्टी की अभूतपूर्व जीत सुनिश्चित करने पर चर्चा होगी।

साथ ही अन्य कार्यक्रम तय किए जाएंगे। इसके अलावा इस दौरान पार्टी की ओर से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की भी समीक्षा होगी। स्थानीय कार्यकर्ताओं से जमीनी फीडबैक भी लिया जाएगा। लोकसभा और निकाय चुनावों में 51 फीसदी मत हासिल करने की योजना पर भी चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन के संयोजक की जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके बाद 13 सितंबर को नैनीताल, 14 को अल्मोड़ा, 26 सितंबर को हरिद्वार, जबकि 28 सितंबर को पौड़ी लोकसभा का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

चुनाव प्रचार में मीडिया विभाग की अहम भूमिका भट्ट

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी की प्रदेश मीडिया टीम की अहम भूमिका है। पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी के साथ ही सरकार के कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाने में यह टीम अहम भूमिका निभाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में मीडिया विभाग के पदाधिकारियों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने सभी पदाधिकारियों की पीठ थपथपाई। उन्होंने इस दौरान सेवा पखवाड़ा, मेरी माटी मेरा देश, बूथ सशक्तीकरण और लोकसभा स्तरीय सम्मेलन को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए। बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, महामंत्री आदित्य कोठारी, सुरेश जोशी मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker