मच्छर को सबसे ज्यादा ये रंग होता है पसंद?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – किस जीव का दिल एक मिनट में 9 बार धड़कता है?
जवाब 1 – ब्लू व्हेल का दिल एक मिनट में 9 बार धड़कता है.
सवाल 2 – किस फूल का वजन 10 किलो होता है?
जवाब 2 – रेफ्लेसिया फूल का वजन 10 किलो होता है.
सवाल 3 – दुनिया का सबसे बड़ा केचुआ कहां पाया जाता है?
जवाब 3 – दुनिया का सबसे बड़ा केचुआ ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है.
सवाल 4 – चीनी की खोज किस देश में हुई थी?
जवाब 4 – चीनी का आविष्कार 11 शताब्दी में इंग्लैंड में हुआ था.
सवाल 5 – मच्छर को सबसे ज्यादा कौन सा रंग पसंद होता है?
जवाब 5 – मच्छर को सबसे ज्यादा नीला रंग पसंद होता है.
सवाल 6 – भारत के किस राज्य में लोग सांप के तेल से सब्जी बनाते हैं?
जवाब 6 – सिक्किम के लोग सांप के तेल से सब्जी बनाते हैं.
सवाल 7 – कुआं गोल ही क्यों बनाया जाता है?
जवाब 7 – अगर कुआं चौकोर आकार में बनाया जाएगा तो उसके अंदर जमा पानी कुएं की दीवार के कोनों पर सबसे ज्यादा प्रेशर डालेगा. ऐसे में कुएं की उम्र कम हो जाएगी और कुएं के टूटकर गिरने का खतरा भी बना रहेगा. यही वजह है कि कुआं गोल आकार में बनाया जाता है. जिससे उसके अंदर के पानी का प्रेशर कुएं की दीवार पर हर जगह समान हो.