मसूरी के होम स्टे में युवक की गला रेतकर हत्या, साथ में आए दोस्त हुआ फरार
मसूरी-दून मार्ग पर भट्टा गांव के निकट होम स्टे में रुड़की निवासी युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद साथ ठहरा साथी और युवती फरार हैं। मृतक युवक के पिता यूपी पुलिस में दरोगा हैं और मेरठ में तैनात हैं।
सीओ मसूरी अनिल जोशी ने बताया कि होम स्टे में जिस युवक की हत्या की गई, उसकी शिनाख्त कपिल चौधरी (24) पुत्र सत्य कुमार निवासी न्यू आदर्श नगर, रुड़की के रूप में हुई। वह शनिवार को दोस्तों के साथ मसूरी घूमने आया था। शनिवार सुबह भट्टा गांव में अपना पहचान पत्र देकर होम स्टे बुक कराया। कमरे में उसका साथी और एक युवती भी रुके थे। रविवार सवेरे छह बजे साथी युवक और युवती कार लेकर चले गए। शाम करीब तीन बजे सफाई करने वाली महिला कमरे में गई। दरवाजा खोला तो बेडशीट और ओढ़ने वाली चादर गायब थी। कमरे में खून के धब्बे देखकर उसने होम स्टे के स्टाफ को बताया। अंदर जाकर देखा तो युवक का खून से लथपथ शव बेड के नीचे पड़ा था।
पुलिस ने होम स्टे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए हैं। फरार युवक और युवती की तलाश की जा रही है। फरार हुए युवक और युवती दिल्ली एनसीआर के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस को हत्याकांड में लीड मिली है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द खुलासा होगा।