मारीशस के प्रधानमंत्री पंहुचे काशी, गंगा में ससुर की अस्थियां करेंगे विसर्जित
मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को काशी पहुंचे। वह दिन में 11.30 बजे विशेष विमान से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचें, जहां श्रम मंत्री अनिल राजभर ने उनका स्वागत किया।
प्रविंद जगन्नाथ कुछ ही देर में दशाश्वमेधघाट जाएंगे। वहां अपने ससुर का अस्थि कलश विसर्जन करेंगे। शाम को गंगा आरती और विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करेंगे।
बताते दें कि प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 12 सितंबर को दिल्ली वापस चले जाएंगे। प्रविंद कुमार जगन्नाथ जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए हुए हैं