जवान की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बीच ‘काली’ की अगली फिल्म का ऐलान, देंखे पोस्टर…
शाह रुख खान और नयनतारा के अलावा ‘जवान’ में इस वक्त विजय सेतुपति के अभिनय के चर्चे हर जगह हो रहे हैं। एटली के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई थी।
उनके ‘काली गाइकवाड़’ के किरदार ने थिएटर में हर किसी को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। ‘जवान’ के खुमार के बीच अब हाल ही में तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति की आगामी फिल्म ‘महाराजा’ का पहला पोस्टर आउट हो चुका है।
‘महाराजा’ के साथ विजय सेतुपति ने पूरी की हाफ सेंचुरी
‘जवान’ एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के लिए ये फिल्म बेहद ही खास है, क्योंकि ‘महाराजा’ के साथ ये उनके करियर की 50वीं फिल्म है। इस पोस्टर में विजय सेतुपति का लुक बहुत ही जबरदस्त है। निथिलन स्वामिनाथन के निर्देशन में बन रही ‘महाराजा’ के पहले पोस्टर में विजय सेतुपति सैलून की एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके हाथ में धार वाला बड़ा सा चाकू है।
पोस्टर में उनकी पूरी शर्ट और हाथ ब्लड से रंगारंग है और कान पर पट्टी बंधी हुई है। इसके अलावा अगर आप पोस्टर पर गौर फरमाए तो पोस्टर में कुछ पुलिस ऑफिसर उनके बैकग्राउंड में खड़े हुए हैं। इस पोस्टर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म कोई सस्पेंस थ्रिलर है।
विजय सेतुपति ने पोस्टर के साथ ही बताई स्टारकास्ट
विजय सेतुपति ने इस फिल्म के पोस्टर को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘महाराजा’, इसी के साथ एक्टर ने उनकी इस मूवी से कौन-कौन जुड़ा है उनके नाम भी मेंशन किये। उन्होंने बताया कि निर्देशक अनुराग कश्यप, नैटी नटराज और ममता मोहनदास उनकी फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं।
आपको बता दें कि विजय सेतुपति की लास्ट फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचा रही है और जल्द ही दिसंबर में विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की जोड़ी ‘मैरी क्रिसमस’ में फैंस को बिग स्क्रीन पर देखने को मिलेगी।