बीच सड़क पर उतरा हेलीकॉप्टर, लग गया लंबा जाम, लोगों ने दिए ये रिएक्शन

इंटरनेट (Internet) पर इन दिनों एक फोटो तेजी से वायरल (Viral) हो रही है जिसमें एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) बीच सड़क पर खड़ा दिख रहा है और आसपास जाम लगा दिख रहा है. लोग इस फोटो को देख हैरान हैं कि ये हेलीकॉप्टर बीच सड़क पर कहां से आ गया. सोशल मीडिया यूजर्स इसपर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. हर कोई जानना चाह रहा है कि खचाखच भरी सड़क पर हेलीकॉप्टर क्या कर रहा है. दावा किया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर वाला ये फोटो बेंगलुरु (Bengaluru) का है. लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है कि फोटो बेंगलुरु का ही है. आइए इसपर लोगों ने कैसे मजे लिए, इसके बारे में जानते हैं.

बेंगलुरु में ट्रैफिक क्यों?

वायरल फोटो एक एक्स यूजर अमन सुराना ने पोस्ट किया. यूजर ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि बेंगलुरु ट्रैफिक के कारण. इसके साथ ही हंसने वाले 2 इमोजी भी लगाए. वहीं, फोटो पर लिखा कि बेंगलुरु ट्रैफिक के नए तरीके.

यूजर्स ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन

गौरतलब है इस वायरल फोटो पर यूजर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि लगता है कि हेलीकॉप्टर पंचर हो गया है कि इस वजह से बीच सड़क पर खड़ा है.

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसी वजह से एयर में पायलट्स के लिए भी ड्रिंक एंड ड्राइव टेस्ट होना चाहिए. यह सिर्फ रोड पर चलने वालों के लिए नहीं होना चाहिए.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker