बिहार: मुंगेर में चाउमीन नहीं खिलाने पर चाकू से हमला, युवक की हालत नाजुक
चेहल्लुम को लेकर गुरुवार की रात निकले ताजिया जुलूस में पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर चुरंबा निवासी मु. असलम के पुत्र आतिफ उर्फ उमर पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। कोतवाली पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।
बेहतर इलाज के लिए भेजा गया भागलपुर
यहां से बेहतर इलाज के लिए आतिफ को भागलपुर रेफर कर दिया गया। इससे पहले जख्मी ने कोतवाली पुलिस को बताया कि ताजिया देखने के लिए देर रात दीनदयाल चौक पर वह पहुंचा था। इस बीच हाजीसुभान के मु. अकील और मुबारकचक के मु. दानिश नाम के दो व्यक्ति आए।
दोनों ने घायल युवक को कहा कि चाउमीन खिलाओ। इस पर आतिफ ने मना कर दिया, लेकिन अकील जिद करने लगा। आतिफ ने इसका विरोध किया तो अकील ने कमर से चाकू निकाल कर आतिफ के सिर पर तीन बार हमला कर दिया।
जख्मी हालत में पुलिस के पास पहुंचा युवक
जख्मी हालत में आतिफ चौक पर बना नियंत्रण कक्ष पहुंचा और पुलिस वालों को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमला कर भाग रहे आरोपित अकील को दबोच लिया।