वेंकटेश प्रसाद ने IND-PAK मैच में रिजर्व डे को लेकर ACC पर निकाली भड़ास, जानिए वजह…

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। एसीसी ने शुक्रवार इसकी घोषणा की। एशियन क्रिकेट कांउसिल के इस फैसले से बाकी अन्य सदस्य देशों ने इसको लेकर सहमति जताई है। वहीं, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी एसीसी के इस फैसले की आलोचना की है।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा ACC के इस फैसले को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। दो टीमों के लिए अलग-अलग नियम और अन्य दो टीमों के लिए अलग नियम। आयोजकों ने नियमों का मजाक उड़ाया है।

‘वेंकटेश प्रसाद ने ACC को लगाई लताड़’

वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, “अगर यह सच है तो यह पूरी तरह से बेशर्मी भरा फैसला है। आयोजकों ने मजाक उड़ाया है और अन्य दो टीमों के लिए अलग-अलग नियमों के साथ टूर्नामेंट आयोजित करना अनैतिक है। यह तभी उचित होगा, जब इसका रिजर्व डे हटा दिया जाए और अगर बारिश होती है तो पहले ही दिन इसे खत्म किया जाए।”

एसीसी ने लिया था बड़ा फैसला

बता दें कि शुक्रवार को एसीसी ने एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की थी। बयान में कहा गया, “10 सितंबर 2023 को कोलंबो में होने वाले पाकिस्तान और भारत के बीच एशिया कप 2023 सुपर-4 के मैच के लिए एक रिजर्व दिन शामिल किया गया है।” एसीसी ने यह भी दावा किया कि यह अन्य सदस्य देशों से पूछ कर फैसला लिया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker