गुस्से में कार्यक्रम छोड़ जाने लगे आनंद मोहन, कैमरामैन को दिया धक्का, जानिए पूरा मामला
बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन को आरा में हुए एक कार्यक्रम के दौरान गुस्सा आ गया। और वो कार्यक्रम को बीच में छोड़कर मंच से उतरकर वापस जाने लगे। दरअसल आनंद मोहन आरा में हुए जनसंवाद समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। लेकिन कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं से नाराज होकर वो मंच छोड़कर जाने लगे।
जिसके बाद कार्यक्रम के ऑर्गनाइजर और उनके समर्थकों ने उन्हें मनाने की कोशिश की। लेकिन आनंद मोहन का गुस्सा सातवें आसमान पर था। वो किसी की सुनने को राजी नहीं थे। और कहते नजर आए कि लगाते रहिए अब जिंदाबाद के नारे। इस पूरे घटनाक्रम को मीडिया भी कवर कर रही थी। फिर वो पत्रकारों पर भी भड़क गए। और कैमरामैन को धक्का तक दे दिया। हालांकि काफी मान-मनौव्वल के बाद वो दोबारा मंच पर आने को राजी हुए।
आनंद मोहन के गुस्से की वजह कार्यक्रम की अव्यवस्था थी, संबोधन के दौरान लोग बार-बार बाहर निकल कर घूम रहे थे, कोई खाना खा रहा था। मंच का सही से संचालन न होने से आनंद मोहन भड़क गए थे। हालांकि बाद में आनंद मोहन ने कहा कि विपक्षी एकता से बीजेपी घबराई हुई है। आज वो INDIA का नाम बदल रहे है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया लेकिन आपने शुरू किया था। स्टार्टअप इंडिया, साइनिंग इंडिया, मेक इनइंडिया ये सब भाजपा ने ही शुरू किया था। आज के दिनों में जरूरत पड़ रही है बदलने की.. क्योंकि घबराहट है।
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि नीतीश कुमार ने जेल के नियमों में बदलाव कर आप लोगों के बीच में मुझे खड़ा दिया है, जो डर गया वो आनंद मोहन नहीं है। बिस्तर में जेल में ही छोड़ आया हूं, मर्द का एक पैर हमेशा जेल में ही होता है। हम डरने वाले लोगों में नहीं है।