इस देश के लोगों को भारत में आने की अनुमति नहीं है?

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

सवाल 1 – दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय के लिए चला था?
जवाब 1 – दुनिया का सबसे छोटा युद्ध ब्रिटिश साम्राज्य और जांजीबार के पूर्वी अफ्रीकी द्वीप सल्तनत के बीच हुआ था. यह युद्ध केवल 38 मिनट तक ही चला था.

सवाल 2 – भारत का कौन सा राज्य कभी भी अंग्रेजों का गुलाम नहीं बना?
जवाब 2 – गोवा वो एकमात्र ऐसा राज्य है, जो कभी भी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा.

सवाल 3 –  किस देश का झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है?
जवाब 3 – दरअसल, जापान वो देश है जिसका झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है.

सवाल 4 – आखिर कौन सा जीव किसी भी खाने की चीज का स्वाद अपने पैरों से लेता है?
जवाब 4 – तितली किसी भी खाने की चीज का स्वाद अपने पैरों से लेती है.

सवाल 5 – आखिर किस देश के लोगों को भारत में आने की अनुमति नहीं है?
जवाब 5 – उत्तर कोरिया (North Korea) के लोगों को भारत में आने की अनुमति नहीं है.

सवाल 6 – आखिर ऐसी कौन सी नदी है, जो भारत को दो हिस्सों में बांटती है?
जवाब 6 – दरअसल, नर्मदा नदी ही भारत को दो हिस्सों में बांटती है. ये भारत को केंद्रीय उच्च भूमी और दक्कन पठार में विभाजित करती है. यह नदी भारत के मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में बहती है. 

सवाल  7- भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है?
जवाब  7- भारत का मैनचेस्टर अहमदाबाद को कहा जाता है.

सवाल 8- ऐसी कौन सी चीज है जो आदमी और औरत दोनों रात को लेना पसंद करते है?
जवाब 8-   वो चीज जो औरत और मर्द रात में लेना चहते हैं वो ‘रात की नींद’ है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker