Honor 90 स्मार्टफोन का टीजर आए सामने, जानिए कब होगा लॉन्च…

Honor 90 को भारतीय ग्राहकों के लिए बहुत जल्द लॉन्च किया जा रहा है। Honor 90 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा हो गया है। Honor ने अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट की जानकारी साझा की है। कंपनी Honor 90 को 14 सितंबर को लॉन्च करने की तैयारियों हैं।

Honor 90 का टीजर पेज हुआ लाइव

Honor 90 का टीजर पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर जारी किया गया है। Honor 90 की पहला लुक भी इस टीजर से सामने आया है।

Honor के अपकमिंग स्मार्टफोन को Emerald Green कलर में दिखाया गया है। दरअसल, भारत से पहले Honor का Honor 90 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुका है। फोन को चीन में चार कलर वेरिएंट Diamond Silver, Peacock Blue, Midnight Black, Emerald Green में लाया गया है।

Honor 90 किन खूबियों के साथ आ रहा है

Honor 90 की खूबियों को लेकर बहुत अधिक जानकारियां आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई हैं। लेकिन, फोन को आंखों के लिए दुनिया के सबसे ज्यादा सुरक्षित फोन के रूप में टीज किया गया है। टीजर के मुताबिक Honor 90 को 5 फोल्ड आईप्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ लाया जा रहा है। इसके अलावा, Honor 90 के डिस्प्ले को लेकर जानकारियां दी गई हैं।

Honor 90 का डिस्प्ले

  • Honor 90 को क्वाड कर्व्ड स्क्रीन के साथ लाया जा रहा है।
  • फोन में 1.5 रेजोल्यूशन ऑफर किया जा रहा है।
  • फोन में 3840Hz डिमिंग डिस्प्ले दिया जा रहा है।
  • Honor 90 को 1600 Nits पीक ब्राइटनेस फीचर के साथ लाया जा रहा है।

इसके अलावा, Honor 90 को एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लाया जा रहा है। फोन को 5000mAh बैटरी के साथ लाया जा रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker