PCB ने एशियाई क्रिकेट परिषद से की मुआवजे की मांग, ACC अध्यक्ष को लिखा पत्र, जानिए वजह…

लाहौर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप (Asia Cup 2023) के मैच श्रीलंका में होने के कारण गेट मनी के नुकसान के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) से मुआवजे की मांग की है। हालांकि, पीसीबी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने एसीसी के प्रमुख जय शाह को औपचारिक पत्र लिखकर मुआवजा देने की मांग की है।

अशरफ ने इसके साथ ही श्रीलंका में मैचों के कार्यक्रम तय करने को लेकर एसीसी के रवैये पर भी निराशा व्यक्त की है। पीसीबी प्रमुख ने किसी का नाम लिए बिना पूछा है कि एसीसी बोर्ड के सदस्यों को विश्वास में लिए बिना अंतिम समय में मैच स्थलों को बदलने के फैसले के लिए कौन जिम्मेदार है।

पांच सितंबर को हुई थी बैठक

पत्र में कहा गया है कि पांच सितंबर को बैठक में दोनों मेजबान देशों और एसीसी सदस्यों ने यह फैसला किया था कि मैचों का आयोजन हंबनटोटा में होना चाहिए, जिसके बाद श्रीलंका के मुख्य क्यूरेटर पिच तैयार करने के लिए वहां रवाना हो गए थे। प्रसारण के लिए भी हंबनटोटा में आवश्यक व्यवस्थाएं की जाने लगी थी।

एसीसी ने भेजा था मेल

पत्र के अनुसार एसीसी ने इसकी पुष्टि करते हुए पीसीबी के लिए एक ईमेल भी भेजा था। अशरफ ने इस पर हैरानी जताई कि कुछ देर बाद पीसीबी से कहा गया कि वह इस मेल पर विचार न करे और बाद में घोषणा कर दी गई कि मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैंडी और कोलंबो में ही होंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker