शेयर बाजार में गिरावट के बीच LIC के स्टॉक में जबरदस्त तेजी, इतने रुपये प्रति शेयर हुई कीमत

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के शेयर में बुधवार के कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। एक समय शेयर एनएसई पर शेयर 4.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 691 के स्तर को भी छू गया।

एलआईसी के शेयर में कारोबार

कारोबारी सत्र की शुरुआत में एलआईसी का शेयर 661.85 पर खुला। अब तक के कारोबारी सत्र में शेयर ने 691 का उच्चतम स्तर छुआ है। दोपहर 12 बजे शेयर 3.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 682.15 पर कारोबार कर रहा था। एलआईसी के शेयर में पिछले तीन महीने में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, YTD (Year To Date) आधार पर ये फ्लैट बना हुआ है। 

एलआईसी के शेयर की मौजूदा कीमत के मुताबिक, कंपनी की मार्केट कैप 4.32 लाख करोड़ रुपये है और शेयर पीई रेश्यो 9.60 है। वहीं, एलआईसी की डिविडेंड यील्ड 0.44 प्रतिशत है।

LIC Mutual Fund Asset Management में किया निवेश

हाल ही में एलआईसी की ओर से एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया था कि कंपनी की ओर से एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के साथ आईडीबीआई म्यूचुअल फंड के विलय लेनदेन की योजना के अनुसार राइट्स इश्यू में पूंजी निवेश की है।

एलआईसी द्वारा एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के 956 राइट इश्यू 2,58,851 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे गए हैं और कंपनी की ओर से कुल 24.75 करोड़ का निवेश किया गया है।

शेयर बाजार का हाल

भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ काम हो रहा है। एनएसई निफ्टी 23.9 अंक की गिरावट के साथ 19,551.00 अंक और बीएसई सेंसेक्स 81.08 अंक की गिरावट के साथ 65,699.18 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker