आज से खुल गया इस हॉस्पिटल चेन का IPO, जानें प्राइस बैंड से लेकर पूरी डिटेल
हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड का आईपीओ बुधवार (6 सितंबर) को आम निवेशकों के लिए खुल गया। इस आईपीओ में निवेशक 8 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 695 रुपये से लेकर 735 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
क्या है आईपीआई का साइज?
ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड के पब्लिक इश्यू का साइज 869.08 करोड़ रुपये है। इसमें से 542 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू है, जबकि 44.5 लाख इक्विटी शेयरों का ओएफएस है ।
ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स आईपीओ में लॉट साइज 20 शेयरों का निर्धारित किया गया है और रिटेल निवेशकों को बोली लगाने के लिए न्यूनतम 14,700 रुपये का निवेश करना होगा। आईपीओ पब्लिक के लिए खुलने से पहले ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स एंकर निवेशकों से 261 करोड़ रुपये जुटा चुका है।
कब शेयर बाजार में लिस्ट होगा शेयर?
ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट 13 सितंबर को हो सकती है और जिन लोगों को शेयर अलॉटमेंट नहीं मिलेगा। उनका रिफंड 14 सितंबर तक वापस आ जाएगा। वहीं, 15 सितंबर तक शेयर अलॉटमेंट पा चुके लोगों के डीमैट खाते में आ जाएंगे। शेयर की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर 18 सितंबर को हो सकती है।
ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स का कारोबार
ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स मुंबई मेट्रोपॉलिटन एरिया (MMR)और पश्चिमी भारत में 1,194 बेड के साथ तीन हॉस्पिटल (31 मार्च,2023 तक) का संचालन करता है। कंपनी महाराष्ट्र के डोंबिवली में भी 500 बेड का हॉस्पिटल बना रही है और इसका निर्माण भी अप्रैल 2023 में शुरू हो चुका है।