हर्षोल्लास के साथ छात्रों ने मनाया शिक्षक दिवस

  • “शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों का हुआ सम्मान”

चित्रकूट, परमहंस संत श्री रणछोड़दास जी महाराज के पावन कर कमलों से स्थापित श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुण्ड में ट्रस्ट एवं सदगुरु शिक्षा समिति के तत्त्वावधान में संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं आचार्यों का सम्मान भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म जयन्ती पर आयोजित होने वाले शिक्षक दिवस के अवसर पर एक विशेष सम्मान समरोह में किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदगुरु ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ.बी.के.जैन, ट्रस्टी मनोज पांड्या, अध्यक्ष शिक्षा समिति श्रीमती उषा जैन,उपाध्यक्ष श्रीमती अनुभा अग्रवाल, सचिव आर.बी.सिंह चौहान, आदि के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ |

कार्यक्रम के आरम्भ में समस्त अतिथियों ने पूज्य गुरुद्देव एवं डॉ.राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्ज्वलित कर किया | तदुपरांत श्रीमती उषा जैन ने स्वागतीय उद्बोधन में सभी गुरुजनों का स्वागत किया, उन्होंने बतलाया की या दिन प्रतिवर्ष हमें हमारे शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किये गए उपकार और उनके प्रति हमारे दायित्व का बोध कराने के लिए आता है | गुरु उस माली के सामान है जो अपने परिश्रम से विद्यालय की बगिया में छात्रों को पौधे कि भाँती सींच कर फलदार पेड़ बनाता है | हम सभी आजीवन अपने गुरुओं के ऋणी हैं |

इसके उपरान्त अतिथियों ने श्री राम संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र तिवारी,विद्याधाम विद्यालय प्राचार्य शंकरदयाल पाण्डेय, सदगुरु पब्लिक स्कूल प्राचार्य राकेश तिवारी, सदगुरु पैरामेडिकल कालेज प्राचार्य दीपक वानी, सदगुरु नर्सिंग स्कूल प्राचार्या मंजुला वानी, कम्प्यूटर इंस्टीटयूट प्राचार्य फिरोज हसन खान का तिलक-चन्दन एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया एवं उपरान्त उक्त समस्त विद्यालयों के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का मंच पर माल्यार्पण कर सम्मान किया गया एवम 74 छात्र छात्राओं को स्कॉलर शिप प्रदान की गई| इस अवसर पर सदगुरु सेवा संघ एवम् सदगुरू शिक्षा समिति द्वारा संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे | समारोह के अंत में ट्रस्टी डॉ.जैन ने अपने वक्तव्य में सभी गुरुजनों को उनके मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया एवं कहा कि आज मैं भी जिस स्थान पर हूँ केवल अपने शिक्षकों कि वजह से हूँ, अतः शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सभी शिक्षकों को मैं शत-शत प्रणाम करता हूँ |

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker