मुंबई पुलिस को फोन पर मिली कमाठीपुरा में बम की झूठी खबर, आरोपी हुआ गिरफ्तार
मुंबई के कमाठीपुरा में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक व्यक्ति ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को फोन कर बताया कि कमाठीपुरा इलाके में बम लगाया गया है। हालांकि, इस घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आई और विस्फोटक रखे जाने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है
मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन कर दी गई थी बम की सूचना
अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर कमाठीपुरा इलाके में बम रखे जाने की झूठी खबर दी गई थी। अधिकारी के अनुसार, ये फोन सोमवार रात करीब 11 बजे के आसपास किया गया। फोन करने वाले शख्स ने बताया कि दक्षिणी मुंबई के कमाठीपुरा की 12वीं लेन पर विस्फोटक रखा गया है।
बम स्क्वायड टीम ने इमारतों की ली तलाशी
इसकी जानकरी मिलते ही मुंबई पुलिस और बम स्क्वायड टीम एक्शन में आई और मौके पर पहुंच इमारतों को खाली कराया गया। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान इमारतों की तलाशी ली गई, लेकिन मौके से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं किया गया।
पुलिस ने किया फर्जी कॉल करने वाले शख्स को गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा कि नागपाड़ा पुलिस स्टेशन की एक टीम ने फर्जी कॉल करने वाले शख्स की तलाश शुरू की। उन्होंने वो नंबर ट्रैक किया, जिससे फर्जी कॉल किया था। अधिकारी ने कहा कि मंगलवार तड़के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।