घर बैठे ऑनलाइन कमाई के झांसे में आकर शख्स से 12 लाख रुपये की ठगी
घर बैठे ऑनलाइन कमाई के झांसे में आकर एक व्यक्ति ने 12 लाख रुपये गंवा दिए। पीड़ित ने पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण सिंह नेगी के अनुसार, प्रशांत क्षेत्री निवासी सिंघल मंडी कारगी रोड ने तहरीर दी।
वह रोजगार की तलाश कर रहे हैं। 21 अगस्त को अनजान नंबर से व्हाटसऐप पर ऑनलाइन कमाई के बाबत मैसेज मिला। बताया गया कि ऑनलाइन चैनल सब्सक्राइब करके वह कमाई कर सकते हैं। इस नंबर पर संपर्क किया तो टास्क दिए गए।
पीड़ित ने करीब 750 रुपये लगाए तो 11,400 रुपये मिल गए। इसके बाद और टास्क मिले, जिनकी रकम पीड़ित को नहीं मिली। पीड़ित का कहना है कि उसने परिचित और रिश्तेदारों से उधार लेकर 12 लाख रुपये ऑनलाइन कमाई के चक्कर में गंवा दिए।