अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले 6 को ATS ने किया गिरफ्तार, सिमकार्ड, फोन हुए बरामद

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने के आरोप में छह लोगों को वाराणसी व प्रयागराज एटीएस की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। एटीएस ने पांच को आजमगढ़ और एक को मिर्जापुर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों पर विदेश से आने वाली इंटरनेट कॉल को लोकल कॉल में परिवर्तित करने का आरोप है। अरोपियों के पास से मोबाइल फोन, सिमकार्ड, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि बरामद हुए हैं।

एटीएस को प्रदेश में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित किए जाने की सूचना मिली थी। छानबीन में पता चला कि आजमगढ़ और मिर्जापुर से ये संचालित किए जा रहे हैं। इंटरनेशनल गेटवे को बाईपास कर विभिन्न देशों से अंतरराष्ट्रीय काल काराई जाती थी। जिससे कॉल की पहचान नहीं होती थी और राजस्व की भी क्षति होती थी। पुष्ट सूचना पर एटीएस वाराणसी की टीम ने रविवार रात जिले की नगर कोतवाली, सरायमीर, निजामाबाद व सिधारी थाना क्षेत्र में छापेमारी की। टीम ने सिधारी के गौरडीह खालसा निवासी नदीम अहमद, बबुआन मोहल्ला निवासी दीवान बसर खां, गंभीरपुर के च्यूटही निवास शमीम, निजामाबाद के हुसमपुर बड़ागांव निवासी कलीम व नगर कोतवाली के बाजबहादुर मोहल्ला निवासी फारुख करीम को गिरफ्तार किया। वहीं मिर्जापुर जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग करैश नगर से मुन्ना कुरैशी को पकड़ा गया। इनके पास से सात सिम बाक्स, 234 सिम, नौ नेपाली सिम, 79 मोबाइल, तीन लैपटाप, एक टेबलेट, एक सीपीयू और 21 राउटर बरामद हुए। कार्रवाई में वाराणसी एटीएस के निरीक्षक आनंद कुमार तिवारी, निजामाबाद थानाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। 

प्रतिबंधित साफ्टवेयर का इस्तेमाल करते थे आरोपी

गिरफ्तार अभियुक्त अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने के लिए देश में प्रतिबंधित साफ्टवेयर वीपीएन का प्रयोग करते थे। इसे मोबाइल पर डाउनलोड किया जाता था। इसके माध्यम से भारतीय नंबर से वर्चुअल नंबर जनरेट हो जाता था। इन वर्चुअल नंबर से इंटरनेट के जरिए इंटरनेशनल काल करते थे। इस प्रकार की इंटरनेट कॉल टेलीकाम सर्विस प्रोवाइडर के गेटवे में दर्ज होती है। इसमे कॉलर की पहचान नहीं होती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker