महिला से दुष्कर्म और मारपीट करने के आरोप में पशु चिकित्सक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला से दुष्कर्म और मारपीट करने के आरोपी अमृतसर के पशु चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। उसे जेल भेज दिया गया है। एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक महिला की शिकायत पर पशु चिकित्सक मंजोत सिंह रंधावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। वह अंबाला कैंट में एक कंपनी में कार्य करती है।
वहीं अमृतसर निवासी मंजोत सिंह रंधावा भी कार्य करता था। फरवरी में आरोपी मंजीत की नौकरी वैटनरी डॉक्टर के तौर पर लग गई। पूर्व ऑफिस कर्मचारी होने के कारण उसकी आरोपी से बातचीत होती रहती थी। बताया कि मई 2023 में उसे कंपनी के काम से वह अमृतसर गई। वहां उसकी मुलाकात आरोपी से हुई। सरकारी नौकरी लगाने के एवज में पार्टी का बहाना बनाकर उसे अपने साथ ले गया।
आरोपी ने उसे शराब पिला दी और अपने दोस्त के कमरे में ले जाकर छेड़छाड़ की। इसके बाद वह दोबारा कंपनी के काम से अमृतसर गई तो वहां उसे मंजोत मिल गया। वह अपने दोस्त के साथ थी। इसी दौरान मंजोत वहां आया और उसे जबरदस्ती अपने साथ होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली।
परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर बार-बार अमृतसर बुलाता रहा। आरोप है कि महिला के साथ मारपीट भी की। बताया कि 29 अगस्त को वह अपने भाई के साथ दून स्थित उसके घर पहुंच गई। वहां भी उसने मारपीट की और मां के साथ गाली गलौज की। इस मामले में आरोपी मंजोत सिंह रंधावा निवासी रंजीत एवेन्यू, अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया गया है।