एपल के मेगा इवेंट का हुआ आगाज, कई डिवाइस हो सकते है लॉन्च
टेक कंपनी एपल के इवेंट को लेकर अब कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारियां सामने आ गई हैं। ऐसे में वे यूजर्स जो लंबे समय से इस इंतजार में थे कि एपल अपने इस इवेंट को लेकर जानकारियां, उनका इंतजार खत्म हो गया है। इस आर्टिकल में एपल इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स और सर्विस को लेकर जानकारी दे रहे हैं-
iPhone 15 Series: एपल का मेगा इवेंट 12 सितम्बर को होने जा रहा है। इसी के साथ कंपनी के इस इवेंट का मेन फोकस iPhone 15 सीरीज रहने वाली है।
iPhone 15 सीरीज में कंपनी चार नए आईफोन मॉडल्स को पेश कर सकती है। हालांकि, खबरों की मानें तो कंपनी iPhone 15 Pro Max को iPhone 15 Ultra से रिप्लेस भी कर सकती है।
- iPhone 15
- iPhone 15 Plus
- iPhone 15 Pro
- iPhone 15 Pro Max
Apple Watch Series 9: 12 सितम्बर को होने वाले अपने इस इवेंट में कंपनी Apple smartwatcheको पेश कर सकती है। Apple smartwatche को नई टेक्नोलॉजी S9 chip के साथ लाया जा सकता है।
Apple Watch Ultra 2: रिपोर्ट्स की मानें तो Ultra 2 को नए फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी Ultra 2 को S9 प्रोसेसर के साथ ला सकती है।
iOS 17 update: आईफोन की अपकमिंग सीरीज iPhone 15 series को कंपनी नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ ला सकती है। एपल iOS 17 को लेकर एलान कर सकता है।
USB-C AirPods Pro Case: दरअसल, पहले खबरें थीं कि iPhone 15 लाइनअप को USB-C टाइप चार्जिंग के साथ लाया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी AirPods Pro Case के साथ USB-C चार्जिंग को ला सकती है।
iPhone Cases और Apple Watch Bands: माना जा रहा है कि एपल अपने अपकमिंग इवेंट में iPhone Cases और series 9 bands को लॉन्च कर सकती है।
USB-C Cables: एपल के अपकमिंग इवेंट को लेकर माना जा रहा है कि कंपनी USB-C Cables को अलग-अलग रंगों में पेश कर सकती है। आईफोन के कलर से मैच करते हुए USB-C Cables को दिया जा सकता है।