प्रभास का बड़े पर्दे पर फिर दिखेगा शानदार एक्शन, जानिए ‘सालार’ का ट्रेलर का होगा रिलीज
‘आदिपुरुष’ के बाद पैन इंडिया स्टार प्रभास एक बार फिर से जल्द ही बड़े पर्दे पर फैंस के बीच लौटने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी फिल्म ‘सालार’ को लेकर मेकर्स की तैयारी शुरू हो गई हैं।
विदेशों में तो प्रभास और श्रुति हासन स्टारर इस तेलुगु भाषित फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। प्रशांत नील की निर्देशन में बनी ये एक्शन थ्रिलर फिल्म शाह रुख खान की ‘जवान’ के बाद सितंबर के अंत में ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अब हाल ही में ‘सालार’ के ट्रेलर रिलीज को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
जानिए कब रिलीज होगा ‘सालार’ का ट्रेलर
शाह रुख खान की जवान की तरह ही फैंस प्रभास और श्रुति हासन स्टारर फिल्म ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ का बड़ी ही बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजय बालन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ‘सालार’ के ट्रेलर रिलीज को लेकर जानकारी शेयर की है।
उन्होने बताया कि पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का ट्रेलर इस हफ्ते निश्चित निश्चित तौर पर रिलीज होगा। यानी कि प्रभास को लंबे समय बाद एक्शन अवतार में देखने का फैंस को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में KGF 2 के रॉकी भाई, यानी कि कन्नड़ के रॉकिंग स्टार यश भी नजर आ सकते हैं।
28 सितंबर को दस्तक देगी प्रभास की ‘सालार’
प्रभास की आगामी फिल्म ‘सालार’ की बात करें तो ये फिल्म शाह रुख खान की ‘जवान’ की रिलीज के 20 दिन बाद सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म ने यूएस में हुई एडवांस बुकिंग से ही अब तक लगभग 3 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
पैन इंडिया रिलीज इस फिल्म की इंडिया में बुकिंग शुरू होने में अभी काफी समय है। प्रभास और श्रुति हासन के अलावा ‘सालार’ में पृथ्वीराज सुकुमार, जगपति बाबू, टीनू आनंद, इश्वरी राव जैसे स्टार्स नजर आएंगे। ये फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी