टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एशिया कप के पहले 2 मैचों से यह शानदार खिलाड़ी हुआ बाहर
एशिया कप 2023 की शुरुआत से एक दिन पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गया है. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ये बड़ा अपडेट खुद दिया है. ये खिलाड़ी काफी लंबे समय से चोट से जूझ रहा है और एशिया कप से ही टीम में वापसी करने जा रहा था. लेकिन इस खिलाड़ी की चोट ने एक बार फिर टीम की टेंशन बढ़ा दी है.
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गए हैं. दिल्ली में हुई सेलेक्शन मीटिंग के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया था कि केएल राहुल (KL Rahul) को ताजा चोट लगी है और उनके एशिया कप 2023 अभियान के पहले कुछ मैचों में चूकने की संभावना है. अब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस बात की पुष्टी कर दी है.