सीएम योगी के आने से पहले सभा स्थल में लगे कूलर से निकलने लगी आग, धुंआ देखकर मचा हंगामा
यूपी के शाहजहांपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब सीएम योगी के लिए सजाए गए सभा स्थल में अचान से धुंआ निकलने लगा। योगी के आने से पहले सभा स्थल में धुंआ देखकर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों में भगदड़ सी मच गई। दरअसल यूपी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सीएम योगी आज दौरा कर रहे हैं।
सीएम योगी का शाहजहांपुर में भी कार्यक्रम था। इस दौरान जिले में एक सभास्थल का भी आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा स्थल पर मीडिया गैलरी में गर्मी को देखते हुए मंच के बिल्कुल सामने करीब 10 मीटर दूरी पर लोगों के लिए कूलर लगाए गए थे।
उन्हीं में से एक कूलर से अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते उसमें से धुंआ उठने लगा। यह देख वहां बैठे मीडियाकर्मियों व पब्लिक में हड़कंप व भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड वालों ने आकर किसी तरह आग बुझाई। पुलिसकर्मियों की मदद से खराब कूलर को सभा स्थल से बाहर निकाला गया। जानकारी एडीएम प्रशासन, सीडीओ अन्य अधिकारी भी भागते हुए नजर आए।