उत्तराखंड: धामी सरकार में कैबिनेट विस्तार के साथ कार्यकर्ताओं को मिल सकते है दायित्व

उत्तराखंड में रिक्त कैबिनेट मंत्री के पद बागेश्वर उपचुनाव के बाद भरे जा सकते हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार में कैबिनेट पद रिक्त चल रहे हैं। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए जाने की भी उम्मीद है। कोर कमेटी की बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बीच बंद कमरे में लंबी चर्चा हुई।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार और दायित्व बंटवारे का विषय कोर कमेटी की बैठक का हिस्सा नहीं थे। इन पर पार्टी अध्यक्ष व सीएम के बीच अलग से बात हुई। पहले चर्चा थी कि कोर कमेटी की बैठक के बाद सीएम देहरादून में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके लिए सीएम को शाम 520 बजे निकलना था। पर सीएम ने कोर कमेटी की बैठक के बाद नड्डा के साथ बैठक की। शाम 620 बजे जब नड्डा गंगा आरती को निकले, उसके बाद सीएम धामी देहरादून रवाना हुए। 

भाजपा को चुनावी मुद्दे की आवश्यकता नहीं: दुष्यंत

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि पार्टी को चुनावी मुद्दे की आवश्यकता नहीं होती। हमारे नेता और पदाधिकारी सेवाभाव के साथ जनता के बीच रहते हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारी भाजपा को उतनी ही तैयारी करनी होती है जैसे परीक्षा से पूर्व छात्र को करनी होती है। यह बात उन्होंने रविवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में आयोजित पीएम के मन की बात कार्यक्रम के दौरान कही।

यहां आयोजित प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यत गौतम ने प्रेस से वार्ता की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में आमजन जुड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से आमजन मानस से सीधे जुड़ने का प्रयास किया है।

कोर कमेटी की बैठक के बाद नगर निकाय चुनाव समय पर कराए जाने के संकेत

नजर आ रहे है। जिस तरह, बैठक में निकाय चुनाव को लेकर चिंतन हुआ, उससे साफ है कि भाजपा, निकाय चुनाव के लिए भी तैयार है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निकाय में रिजर्व सीटों पर जीत को प्राथमिकता देने की बात कही है। भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार नगर निगम व पालिका को लेकर जल्द संबंधित क्षेत्रों में पर्यवेक्षक टीम भेजकर उम्मीदवार चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker