उत्तराखंड ने IMD ने 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर किया अलर्ट
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड में 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, यूएसनगर, पिथौरागढ़, अल्मोडा जिलों में शनिवार 26 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं रविवार से मौसम खुलने के आसार है। जबकि, अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में अब बारिश में कमी दर्ज की जाएगी। 27 अगस्त से अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार नहीं है। मौसम पूरी तरह खुलने की उम्मीद है।