बारिश से हुए नुकसान पर सीएम धामी ने किसानों के लिए बनाई मुआवजे की योजना

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अतिवृष्टि की वजह से किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा जल्द वितरित किया जाएगा। वर्तमान में क्षति का आंकलन किया जा रहा है। केंद्र सरकार को भी अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बाबत पत्र भेजा जा रहा है।

सीएम से उनके कैंप कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन तोमर के अध्यक्ष संजीव तोमर के नेतृत्व में किसानों ने मुलाकात की। उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि, जल भराव के कारण हरिद्वार में फसलों का काफी नुकसान हुआ है। किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है।

सीएम ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। राज्य में मिलेट मिशन पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। जैविक खेती को भी तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। इस दौरान प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव विजय कुमार यादव, दीपेन्द्र चौधरी, यूनियन प्रतिनिधिमण्डल से पवन त्यागी, अजब सिंह, संदीप चौहान, विकेश वालियान, तालिब हसन आदि मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker