बदमाशों नेभाजपा नेता की कार से उड़ाया लाखों से भरा बैग, कैमरे में हुआ कैद

हरिद्वार के व्यस्ततम क्षेत्र आर्यनगर में बहादराबाद ब्लॉक के उपप्रमुख और भाजपा नेता धर्मेद्र चौधरी को झांसा देकर टप्पेबाज उनकी कार से साढ़े पांच लाख की रकम से भरा बैग लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है। एसएसपी अजय सिंह ने जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं। घटना आर्यनगर चौक क्षेत्र में इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा के सामने हुई।

पथरी क्षेत्र के गांव अंबूवाला निवासी उपप्रमुख धर्मेद्र चौधरी ने अपने भतीजे शुभम चौधरी के साथ सहकारी बैंक शाखा पहुंचकर तीन लाख की रकम निकाली थी। ढाई लाख उनके पास पहले से थे। उन्हें तहसील में एक बैनामा कराना था। शाखा से रकम निकालकर करीब बारह बजे आर्यनगर चौक क्षेत्र में पहुंचे। वह कार में बैठे थे। वहां आए एक युवक ने कार के आगे की तरफ खराबी का इशारा किया। भाजपा नेता और उनका भतीजा नीचे उतरकर कार का बोनट देखने लगे। लेकिन किसी तरह की खराबी नहीं दिखी।

वापस कार में पहुंचे तो नकदी से भरा काले रंग का बैग गायब था। बैग गायब देखकर चाचा भतीजे के होश उड़ गए। सूचना पर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, एसएसआई संतोष सेमवाल, रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पूरा घटनाक्रम सामने आया। पुलिस ने हुलिया सामने आने पर चेकिंग अभियान चलाया। लेकिन टप्पेबाज का पता नहीं चल सका। एसएसपी ने पूरे घटनाक्रम में सीाईय, ज्वालापुर पुलिस को खुलासे के निर्देश दिए हैं।

शहर में टप्पेबाज गैंग सक्रिय, सतर्क रहें

गर आप नकदी लेकर सफर कर रहे हैं तो जरा संभलकर, शहर में टप्पेबाज गैंग सक्रिय है। शातिर टप्पेबाज पलक झपकते ही कार से बैग उड़ा फरार होने में माहिर है। दिनदहाड़े भीड़ वाले क्षेत्र में भाजपा नेता की कार से 5.50 लाख की रकम उड़ाने वाले टप्पेबाज बेहद शातिर हैं। शुरुआती जांच में सामने आया कि दो टप्पेबाज थे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में उनके चेहरे नजर आ रहे हैं। वारदात को बेखौफ होकर टप्पेबाजों ने अंजाम दिया है। 

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखाई दे रहा है कि टप्पेबाज के इशारा करने पर जब चाचा भतीजे कार से उतरे तो वे तुरंत बोनट खोलकर चेक करने में जुट गए। घात लगाकर बैठे सड़क पार मौजूद टप्पेबाज के साथी ने कार से बैग उड़ाने का इशारा किया, जिसके बाद चंद सेंकड में ही बैग पर हाथ साफ कर डाला। इसके बाद वह फरार होने में कामयाब रहे। टप्पेबाजों की वारदात को अंजाम देने में भातू गैंग बेहद एक्सपर्ट है। साथ ही दक्षिण भारत के कई गैंग भी इस तरह टप्पेबाजी करते हैं।

होटल-लॉज खंगाले जा रहे 

टप्पेबाजों के होटल, लॉज में ठहरने के अंदेशे पर ज्वालापुर पुलिस उन्हें खंगालने में जुट गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker