छत्तीसगढ़: सीएम के OSD के ठिकानों पर ED ने की छापेमारी, सीएम बघेल ने कही यह बात

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को तलाशी ली है। ईडी के इस कदम को साल के अंत में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 

सीएम का गृह मंत्री पर निशाना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ओएसडी के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। सीएम ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार।”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker