MP में कई जिलों भारी बारिश का अलर्ट, खतरे के निशान से ऊपर नर्मदा
मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। आलम यह है कि नर्मदा नदी उफान पर है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान जोरदार बारिश देखी जा सकती है। IMD की ओर से सूबे के कई हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि 24 अगस्त से मध्य भारत में 5-6 दिनों तक बारिश का दौर बरकरार रह सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, दतिया, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, भिंड, कटनी, नरसिंहपुर, बालाघाट, दमोह, सिवनी, मंडला, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा और निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश के आसार है। सतना, रीवा, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, पन्ना, सीधी, उमरिया और छतरपुर में तेज बारिश हो सकती है।
मौजूदा वक्त में मॉनसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में स्थित है। अगले 7 दिनों के दौरान इसके अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में या हिमालय की तलहटी में बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 23 से 25 तारीख के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है।
सूबे में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नर्मदा नदी उफान पर है। बड़वानी में नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बड़वानी से 5 किलोमीटर दूर राजघाट पर नदी खतरे के निशान से 8.600 मीटर ऊपर बह रही है। नर्मदा नदी में आई बाढ़ के कारण राजघाट के आस पास के खेत डूब गए हैं। वहीं विजयपुर में क्वांरी नदी भी उफान पर है। विजयपुर में नदी किनारे के इलाकों में पानी घुसने से प्रशासन ने घरों को खाली कराना शुरू कर दिया है।