घरेलू कलह से परेशान शख्स ने पत्नी को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक ने घरेलू कलह के चलते फांसी के फंदे पर झूल गया। आत्महत्या करने से पहले युवक ने पत्नी को वीडियो कॉल किया था। हालांकि जब तक पत्नी ससुराल पहुंची तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
ये घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र का है। एच ब्लॉक निवासी 35 वर्षीय सोनू सिंह रेलवे में संविदा पर काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी करिश्मा और डेढ़ वर्षीय बेटा ओम है। करिश्मा तीन माह से मायके में रह रही है। मृतक के साले विक्की के अनुसार रविवार देर रात साढ़े बारह बजे के करीब सोनू ने पत्नी को वीडियो कॉल की और गले में फंदा डाल लिया। वह कुछ समझाती इससे पहले वह फंदे पर झूल गए। आनन-फानन में वह लोग सोनू के घर पहुंचे लेकिन तब तक सोनू की मौत हो चुकी थी। सोनू के परिजनों के अनुसार शराब पीने के चलते अकसर घरेलू कलह होती थी। दो दिन पहले सोनू पत्नी और बेटे से मिलने गया था लेकिन वहां उससे अच्छा व्यवहार नहीं हुआ जिससे वह आहत हो गया था।