छत्तीसगढ़ परिवहन उप-निरीक्षक (तकनीकी) भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, जानिए आवेदन की लास्ट डेट

छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। छत्तीसगढ़ सरकार के परिवहन विभाग में परिवहन उप-निरीक्षक (तकनीकी) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना की गई है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) द्वारा 18 अगस्त 2023 को जारी इस अधिसूचना (सं.09/2023) के अनुसार कुल 15 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें से 6 पद अनारक्षित हैं, जिनके लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। जबकि 2 एससी, 5 एसटी और 2 अन्य पिछड़े वर्गों के राज्य के मूल निवासी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

CGPSC SI Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ परिवहन एसआइ भर्ती के लिए आवेदन 24 अगस्त से

छत्तीसगढ़ पीएससी द्वारा विज्ञापित ट्रांसपोर्ट एसआइ (टेक्निकल) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, psc.cg.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया इस गुरूवार, 24 अगस्त से शुरू होगी और उम्मीदवार 12 सितंबर 2023 की मध्य-रात्रि 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को 400 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, राज्य के सभी वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना है।

  • CGPSC SI ट्रांसपोर्ट (टेक्निकल) भर्ती 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
  • यहां मिलेगा CGPSC SI ट्रांसपोर्ट (टेक्निकल) भर्ती 2023 आवेदन लिंक

CGPSC SI Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ परिवहन एसआइ भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

छत्तीसगढ़ परिवहन उप-निरीक्षक (तकनीकी) भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है, जो कि राज्य आरक्षित वर्गों के लिए निर्धारित सीमा के अतिरिक्त होगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना देखें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker