MP: सीएम शिवराज ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देते हुए कही यहा बात

भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को 2023-24 सत्र में नियुक्त पांच हजार 580 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि टीचर बनना कोई साधारण नौकरी नहीं है। टीचर इंसान को इंसान बनाते हैं। शिक्षक की समाज में अहम भूमिका होती है। इस अवसर पर अपने शिक्षक को याद करते हुए सीएम ने कहा कि मैं अपने गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ा हूं। मैं आज जो कुछ भी हूं, उसका पूरा श्रेय मेरे गुरु रतनचंद्र जैन को जाता है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों को उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित कर अध्यापन में उत्कृष्टता एवं शिक्षा में नवीन आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित भी क‍िया। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग की मंत्री मीना सिंह एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार भी उपस्थित रहे।

सीएम शिवराज ने कहा कि हमारा चंद्रयान जल्‍द ही चांद पर उतरने वाला है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि एक दिन आने वाला है, जब भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को भारत, शाश्वत शांति के पथ का दिग्‍दर्शन कराएगा। इसी के साथ सीएम ने लोगों को योग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग सुबह योग, प्राणायाम और व्यायाम करें। इससे आप हेल्दी व आनंदित रहेंगे और अपना काम अच्छी तरह से कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि स्‍वामी विवेकानंद कहते थे कि शिक्षा वो है, जो मनुष्‍य को मनुष्‍य बना दे। मनुष्‍य का मतलब है चरित्रवान, ईमानदार, शालीन, कर्मठ, देशभक्‍त और अपने लिए नहीं, दूसरों के बारे में सोचने वाला हो।

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आप सभी शिक्षक नई शिक्षण नीति को लागू करने में बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं। उन्होंने नई शिक्षण नीति की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि इसका निर्माण विकसित भारत की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया गया है। इसमें परंपारिक ज्ञान से लेकर भविष्य की तकनीकों को समान रूप से महत्व दिया गया है। इसके अंतर्गत प्राथमिक शिक्षा के लिए नए पाठ्यक्रम को तैयार किया गया है। इसमें मातृ भाषा में पढ़ाई को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि अब मातृ भाषा में शिक्षा मिलने के कारण तेजी से बदलाव होगा।

पीएम ने कहा कि मुझे बताया गया है कि पिछले 3 वर्षों में एमपी में करीब 50 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई है। इसके लिए राज्य सरकार भी बहुत बहुत बधाई की पात्र है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker