उत्तराखंड: देहरादून समेत चार जिलों में IMD ने भारी बारिश पर अलर्ट
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। आईएमडी का बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखंड के दो जिले नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, देहरादून, पौड़ी, चंपावत और यूएसनगर में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 21 अगस्त से चार जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 21 और 22 के लिए चमोली, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल में ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
आपदा प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है। मौसम पूर्वानुमान की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। संवेदनशील इलाकों में एसडीआरएफ को भी तैनात किया गया है।